परिवार के साथ पर्दे पर आना मुश्किल : अर्जुन कपूर

Wednesday, November 04, 2015 21:30 IST
By Santa Banta News Network
फिल्मी परिवार से संबंधित अभिनेता अर्जुन कपूर का मानना है कि एक ही फिल्म में पूरे परिवार का साथ आना बेहद मुश्किल होगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या कभी दर्शकों को पूरे कपूर परिवार को पर्दे पर एक साथ देखने का मौका मिलेगा, अर्जुन ने आईएएनएस को फोन पर बताया, "मुझे लगता है कि यह बेहद मुश्किल होगा। सुनने में यह जितना मजेदार लग रहा है, हकीकत में यह उतना ही मुश्किल होगा।"

अर्जुन का हालांकि मानना है कि अगर किसी निर्देशक को लगता है कि वह पूरे कपूर परिवार को साथ में ले सकता है तो वह जरूर उसका हिस्सा होना चाहेंगे।

अर्जुन ने कहा, "अगर किसी निर्देशक के पास कोई कहानी है और उसे सचमुच लगता है कि उसमें हम सभी को एक ही फिल्म में लेने का सामथ्र्य है तो क्यों नहीं? लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह आसान है।"

अर्जुन ने कहा, "हम सभी को एक शो में साथ लाना अलग बात है, लेकिन फिल्म के लिए बहुत कुछ देखना होगा। सोनम और मुझे रोमांटिक जोड़ी की जगह भाई-बहन या दोस्त के तौर पर लेना होगा। हम सभी एक दूसरे से संबंधित हैं इसलिए सब कुछ ठीक से होना जरूरी है अन्यथा वह सही नहीं लगेगा।"
करीना कपूर ने शानदार सेल्फी और परिवार के साथ बिताए पलों की यादों में किया 2024 का समापन!

जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, बॉलीवुड की पसंदीदा दिवा करीना कपूर अपनी जीवंत शख्सियत और अविस्मरणीय तस्वीरों से

Tuesday, December 31, 2024
स्टार प्लस पर आज रात 7:30 बजे, 24वें ITA अवॉर्ड्स में बिखरेगा जबरदस्त मनोरंजन!

आज रात तैयार हो जाइए एक धमाकेदार और ग्लैमरस इवनिंग के लिए, क्योंकि आ रहा है 24वां इंडियन टेलीविजन एकेडमी

Tuesday, December 31, 2024
शरवरी ने अल्फा के लिए हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ किया 2024 शूट का समापन!

फिल्म 'मुंज्या' में अपनी शानदार भूमिका के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित मूवी

Tuesday, December 31, 2024
सलमान खान स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' के धांसू टीज़र ने रिलीज़ होते ही उड़ाया गर्दा!

बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का बहुप्रतीक्षित टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है, जिसने उनके प्रशंसकों में उत्साह की

Saturday, December 28, 2024
24वें ITA awards के रेड कार्पेट पर राजकुमार राव, तापसी पन्नू और रवीना टंडन का दिखा स्टाइलिश अवतार!

2025 की शुरुआत के साथ ही 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) का भी शानदार आयोजन हुआ। यह एक शानदार सेलिब्रेशन था, जिसमें टेलीविजन

Saturday, December 28, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT