अभिनेत्री और फैशन दिवा पर्निया कुरैशी जो की उनकी कपड़ो की विशेष योग्यता और डिजाइन के लिए मशहूर है, उन्हें इंडो-फ्रेंच चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और इंडस्ट्री के लक्जरी समिट के लिए आमंत्रित किया गया था। पर्निया अब तक की सबसे पॉपुलर यंग डिजायनर में से एक है जो इ-कॉमर्स, और इवेंट आर्गेनाईजेशन के दिलचस्प बिजनेस में एक यंग व्यवसायी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किये गए समारंभ में तकरीबन १००० विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस समारोह में पर्निया ने फैशन जगत की कई महत्वपूर्ण बाते छात्रों समक्ष साझा की।
पर्निया बताती हैं, मेने भारतीय फैशन जगत कितने तेजी से उभर रही है इस बारे में अपने विचार साझा किये साथ ही हमने सोशल मीडिया का इम्पैक्ट और इ - कॉमर्स और टेक्नोलॉजी के साथ ग्लोबलाइजेशन ऑफ़ इंडियन फैशन पर गहरी चर्चा की।
Thursday, November 05, 2015 10:30 IST