हाल ही में विवेक ओबेरॉय उनकी आगामी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती की शूटिंग मुंबई से नजदीक पालघर के एक गाव कर रहे थे। उसी दौरान वे तिल के लड्डू और इकोफ्रेंडली लालटेन (कंदील ) बनाने वाले एक फैमिली से मिले। विवेक इस बात से बहुत ही प्रभावित हुए की वह फैमिली लालटेन नैसर्गिक चीजो से बनाते है । इसलिए उन्होंने इस काम को और बढ़ावा देने की ठानी है।
विवेक ने यह फैसला किया के वे उस किसान की फैमली को ७००० लालटेन और ६५० से ७५० किलो तिल के लड्डू बनाने का आर्डर दिया।विवेक ओबेरॉय यह लड्डू और लालटेन कैंसर पेशंट एड्स एसोसिएशन और देवी फाउंडेशन गर्ल्स जो की वृंदावन में है इन संस्थाओ में बाटेंगे।

Thursday, November 05, 2015 13:30 IST