संजय दत्त की बायोपिक में होगा इमोशन्स का तड़का : हिरानी

Thursday, November 05, 2015 21:30 IST
By Santa Banta News Network
निर्देशक राजकुमार हिरानी , बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। हिरानी का कहना है कि उनकी फिल्म फन से भरी एक इमोशनल राइड होगी।

17वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे हिरानी ने कहा, 'ये एक बेहद इमोशनल फिल्म होगी और मेरी बाकी फिल्मों की तरह मजेदार(फनी) भी होगी। मुझे लोगों की दिलचस्पी वाली कहानियां बताने में मजा आता है और मुझे लगता है कि संजय की कहानी उनमें से एक है।'

अभिजात जोशी के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हिरानी ने कहा कि एक इंसान की पूरी जिंदगी को 3 घंटे में दिखाना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, '3 घंटे से भी कम समय में किसी इंसान की जिंदगी के बारे में बताना बहुत मुश्किल होता है।'

निर्देशक ने बताया कि उन्होंने स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट तैयार करने के लिए संजय दत्त से कई बार मुलाकात की थी और घंटों की मेहनत के बाद ये तैयार हो सकी।

उन्होंने कहा, 'मैं और अभिजात लगातार 25 दिनों तक संजय दत्त से मिले। हर दिन हमें एक दिलचस्प कहानी मिलती थी और हर कहानी को फाइनल स्क्रिप्ट में डालना मुश्किल था।'

हिरानी ने एक मुलाकात के दौरान संजय की पीने की लत के बारे में भी बात की।

फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर निभाएंगे। बायोपिक की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। दिवंगत एक्टर्स सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय दत्त ने 'रॉकी', 'वास्तवः द रियलिटी', 'अग्निपथ' और 'खलनायक' जैसी फिल्मों से शोहरत बटोरी। फिलहाल वो 1993 मुंबई बम धमाकों के दौरान गैर-कानून रूप से हथियार रखने के आरोप में जेल में सजा काट रहे हैं।
कानूनी विवाद के बाद 'भूल चुक माफ़' को सिनेमाघरों में रिलीज़ की नई तारीख़ मिली!

राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा भूल चुक माफ़, कानूनी गतिरोध के बाद आखिरकार

Friday, May 16, 2025
फिल्म 'हाउसफुल 5' के न्यू सॉंग 'दिल ए नादान' ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

लाल परी की धुनों पर दुनिया को नचाने के बाद, साजिद नाडियाडवाला ने इस गर्मी की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म हाउसफुल 5 का

Friday, May 16, 2025
अर्चना पूरन सिंह ने बताया क्यों कपिल शर्मा बॉलीवुड पार्टियों से बचते हैं!

कपिल शर्मा भले ही टेलीविजन पर हंसी-मजाक और जोश से भरी हरकतों का चेहरा हों, लेकिन सुर्खियों के पीछे एक अधिक

Friday, May 16, 2025
मिशन: इम्पॉसिबल 8 के कैन प्रीमियर में जोश बिर्च जोन्स द्वारा डिजाइन किए गये लाल गाउन में शैनन के का जलवा!

अंतर्राष्ट्रीय गायिका और अभिनेत्री, लेजेंडरी गायक कुमार सानू की बेटी, शैनन के ने कान फिल्म फेस्टिवल में मिशन: इम्पॉसिबल

Thursday, May 15, 2025
मोनिका पंवार को आईएमडीबी स्टारमीटर पुरस्कार मिला!

फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय और आधिकारिक स्रोत

Thursday, May 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT