विद्या ने खुद इस दावत पर खास ध्यान दे रही थी वे हर एक चीज़ पर बड़ी बारीकी ध्यान दे रही थी, उन्होंने कई प्रकार के भारतीय व्यंजनों को बनाने के लिए खासकर रसोइये को बुलाया था ताकि वे उनके स्वादानुसार भोजन की तैयारी कर सके | वे अपने अंतर्राष्ट्रीय अतिथियों पर के मेजबानी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती थी|
विद्या के इस दावत में शामिल हुए इंटरनेशनल जूरी मेंबर "अवा डू वेर्ने" जो एक बहुत ही बेहतरीन डायरेक्टर प्रोडूसर और राइटर हैं , इनकी फिल्म सेल्मा "द अकडमी अवार्ड" में बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट भी की गयी थी, कैमरॉन बेली जो टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के कलात्मक निर्देशक रह चुके है,क्रिस्टीना वोरोस जो ब्रुकलिन आधारित छायाचित्रकार और डायरेक्टर है , इनके अलावा और भी २५ नए चेहरे इस दावत का हिस्सा बने।