निर्णायक दल के सदस्यों में ऋचा चड्ढा के अलावा अमेरिकी फिल्म निर्देशक, निमार्ता और पटकथा लेखक फ्रांसिस फोर्ड कोपोला भी हैं। निर्णायक दल के अध्यक्ष फ्रांसिस फोर्ड कोपोला पांच बार अकादमी पुरस्कार जीत चुके हैं। कोपला को 'द गॉडफादर' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
ऋचा चड्ढा ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'मसान' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेरे हैं। अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा, "मैं 15वें मराकेश फिल्म महोत्सव में निर्णायक सदस्य का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित महसूस कर रही हूं। जब मुझे पता चला कि निर्णायक के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझे चुना गया तो मैंने आभार महसूस किया।"
महोत्सव का आयोजन 4 से 12 दिसंबर तक होगा। इससे पहले 'द लंचबॉक्स' के निर्देशक रितेश बत्रा और अनुराग कश्यप इस समारोह के निर्णायक बने थे। वहीं कश्यप ने इस साल ऋचा को चुने जाने की प्रशंसा की ।