Sunday, November 08, 2015 09:30 IST
By Santa Banta News Network
सुपरस्टार सलमान खान ने चुटकी ली कि जब भी उनके सहकर्मी शाहरुख खान किसी विवाद में पड़ते हैं, तब उन्हें सफाई देनी पड़ती है। देश में बढ़ती असहिष्णुता पर टिप्पणी ने शाहरुख को विवादों में ला खड़ा किया है। गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख की तुलना पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद से की, तो विश्व हिंदू परिषद नेता साध्वी प्राची ने उन्हें पाकिस्तानी एजेंट करार दिया।
सलमान ने इस पर मजाकिया अदांज में चुटकी लेते हुए कहा कि शाहरुख कुछ भी कहकर चले जाते हैं, फिर मुझे बीच में आकर उसकी सफाई देनी पड़ती है। हालांकि इससे पहले सलमान ने इस सवाल से यह कहकर बचने की भी कोशिश की कि वे उनकी इस टिप्पणी के बारे में कुछ नहीं जानते।
अपने 50वें जन्मदिन पर शाहरुख द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा कि हमने एक-दूसरे को गले लगाया, लेकिन मैं नहीं जानता कि उन्होंने क्या कहा।