बॉलीवुड की दबंग गर्ल अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह वरुण धवन के साथ पूरी तरह गुदगुदाकर रख देने वाली फिल्म करना चाहती हैं।
सोनाक्षी मानती हैं कि वह और वरुण हास्य शैली की फिल्मों को एक 'नए स्तर' पर ले जाएंगे। ट्विटर पर बातचीत के दौरान एक प्रशंसक ने सोनाक्षी से पूछा था कि वह किस अभिनेता के साथ काम करने को बेताब हैं, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर वरुण के साथ। मैं उनके साथ गुदगुदाकर रख देने वाली एक फिल्म करना चाहती हूं और मुझे लगता है कि हम इस शैली की फिल्म को एक नए स्तर पर ले जाएंगे।"
उल्लेखनीय है कि सोनाक्षी ने पूर्व में वरुण के साथ चर्चित फिल्म 'हेराफेरी' का एक डब्समैश यूट्यूब पर साझा था। सोनाक्षी अभी अपनी फिल्म 'अकीरा' और 'फोर्स 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Wednesday, November 11, 2015 18:30 IST