Bollywood News


देखिये: सनी देओल की 'घायल वन्स अगेन' का ट्रेलर हुआ जारी

देखिये: सनी देओल की 'घायल वन्स अगेन' का ट्रेलर हुआ जारी
एक्टर सनी देओल की अपकमिंग फिल्म `घायल वन्स अगेन` का ट्रेलर रिलीज हो गया है। खबरों की मानें तो फिल्म की कहानी मुंबई के एक पुलिस ऑफिसर जे जीवन पर आधारित है, जिनके किरदार को सनी देओल ने प्ले किया है। ट्रेलर से स्पष्ट है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। बता दें कि यह फिल्म 1990 में रिलीज हुई `घायल` की सीक्वल है, जिसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था।

नई `घायल` के डायरेक्टर और राइटर खुद सनी देओल हैं और इसे प्रोड्यूस धर्मेंद्र ने किया है। फिल्म में उनके अलावा, सोहा अली खान, शिवम पाटिल, ओम पुरी और नेहा खान भी अहम किरदार में दिखेंगे। बता दें कि ट्रेलर से पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें सनी देओल की बांह को पकड़े चार हाथ नजर आ रहे थे।

सनी ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा था, "4 innocent kids...against the most powerful man in the country..only 1 man stands between them..#ghayalonceagain" अब सनी ने ही फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। फिल्म 15 जनवरी 2016 को रिलीज होगी।

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvMFVkeE54TkFyWFU=

End of content

No more pages to load