अभिनेता रणबीर कपूर ने विश्व भर के कई लोकप्रिय स्थलों पर फिल्मों की शूटिग की है, लेकिन इस मामले में दिल्ली उनकी सबसे पसंदीदा जगह है। रणबीर का कहना है कि फिल्मकार इम्तियाज अली की फिल्मों में दिल्ली की झलक खास होती है।
चाहे 'लव आज कल', 'रॉकस्टार', 'हाइवे' हो या फिर 'तमाशा', इम्तियाज की फिल्मों में दिल्ली हमेशा से शामिल रही है। रणबीर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि फिल्मों में दिल्ली को इम्तियाज से बेहतर कोई दिखा सकता है।'
उन्होंने कहा, 'इम्तियाज से बेहतर दिल्ली को कोई भी निर्देशक परिभाषित नहीं कर सकता। वह दिल्ली को बहुत अच्छे से समझते हैं।'
रणबीर ने कहा कि शूटिंग के लिए दिल्ली हमेशा से उनकी पसंदीदा जगह रही है। रणबीर और दीपिका मंगलवार शाम को दिवाली की पूर्व संध्या पर उत्सव का आनंद उठाने दिल्ली पहुंचे थे।
Saturday, November 14, 2015 10:30 IST