शिल्पा शेट्टी, रितिक रोशन और मनीष मल्होत्रा जैसी हिन्दी सिने जगत की कई हस्तियां बुधवार को अमिताभ बच्चन की ओर से आयोजित दिवाली पार्टी में शामिल हुईं. अमिताभ की पार्टी में शामिल हुई फिल्मी हस्तियों ने ट्विटर के जरिये उन्हें एक बेहतरीन पार्टी के लिए धन्यवाद दिया.
शबाना आजमी, मीका सिंह और पार्टी में शरीक हुए कई अन्य लोगों ने बुधवार की मेहमान नवाजी के लिए अमिताभ और उनके परिवार को धन्यवाद दिया.
शबाना ने लिखा, "बच्चन की दिवाली पार्टी से अभी लौटी हूं. बेहद अपनेपन का अहसास हुआ."
मीका सिंह ने लिखा, "सीनियर बच्चन के घर पर शानदार पार्टी में शरीक हुआ. ऐसी शानदार पार्टी के लिए भाई जूनियर बच्चन को धन्यवाद."
वहीं, शिल्पा शेट्टी ने लिखा, "अमित जी के घर पर दिवाली पार्टी. तस्वीरें खिंचवाने का समय."
राज कुंद्रा ने लिखा, "सीनियर बच्चन जी और जूनियर बच्चन मेहमान नवाजी और शानदार शाम के लिए धन्यवाद."
सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, "उल्लास के साथ दिवाली मनाई."
तारा शर्मा सलूजा ने लिखा, "सीनियर बच्चन, जूनियर बच्चन, जया आंटी, ऐश्वर्य और श्वेता के साथ शानदार समय गुजरा."
Saturday, November 14, 2015 13:30 IST