एक्टर कुणाल कपूर पिछली बार फिल्म कितना कितना पानी में नजर आए थे। इन दिनों वो एक एक्शन फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। कारण है कि वो इस फिल्म में काम भी कर रहे हैं और इसे लिख भी रहे हैं।
कुणाल ने बताया 'एक फिल्म एक्शन बेस्ड है। मैं इसे लेकर उत्साहित हूं। मैंने इससे पहले एक्शन नहीं किया है। मैं तीन फिल्मों पर काम कर रहा हूं।'
उन्होंने कहा 'एक फिल्म कॉमेडी है तो दूसरी डार्क रोमांटिक भी है। तीनों ही फिल्में मैं लिख भी रहा हूं।'
इनकी स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। जल्द ही इसका प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू किया है। कुणाल ने कहा 'हमने प्रोड्यूसर्स तो तय कर लिए हैं। ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर खुशी होती हैं जिसमें आप शुरूआत से जुड़े हैं। इससे पहले मैं इस तरह से 'लव शव ते चिकन खुराना' में जुड़ा था।'
कुणाल ने बताया 'मैं अभी एक प्ले में व्यस्त हूं। वो पृथ्वी थिएटर में 13 नवंबर को होना है। लंबे समय के बाद मैं एक प्ले कर रहा हूं। यह कॉम्पलेक्स कैरेक्टर हूं। मैं इसके लिए उत्साहित हूं।
Saturday, November 14, 2015 14:30 IST