निर्देशक हंसल मेहता की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'अलीगढ़' अगले साल फरवरी में प्रदर्शित होगी। फिल्म में मनोज वाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र की कहानी पर आधारित है, जिन्हें लैंगिक रुझान के कारण निलंबित कर दिया गया।
मनोज वाजपेयी ने ट्विटर पर फिल्म के प्रदर्शित होने की तारीख की घोषणा की है। फिल्म इस साल की शुरुआत में 20वें बुसान अंर्तराष्ट्रीय फिल्म मोहत्सव में प्रदर्शित हुई थी।
ट्विटर पर जब एक प्रशंसक ने मनोज से पूछा कि फिल्म 'अलीगढ़' के भारत में प्रदर्शित होने की कोई खबर क्यों नहीं है तो उन्होंने बताया कि यह फरवरी में प्रदर्शित होगी।
गौरतलब है कि पिछले महीने मुंबई में फिल्म 'अलीगढ़' से 17वें एमएएमआई मुंबई फिल्मोत्सव का आगाज हुआ था।
Saturday, November 14, 2015 21:30 IST