निर्देशक कबीर की सलमान अभिनीत फिल्म 'बजरंगी भाईजान' दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। पिछले माह दक्षिण कोरिया के बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में इसे दिखाया गया था। इसे इस माह गोवा में होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (आईएफएफआई) के 46वें संस्करण में भी दिखाया जाना है।
कबीर इन दिनों उत्तराखंड के कुमाऊं में परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। उन्होंने आईएएनएस से फोन पर बातचीत में कहा, "फिल्म के लिए हमें जो भी प्यार और सराहना मिल रही है, हमने उसके आधा की भी अपेक्षा नहीं की थी। यह वास्तव में दिल खुश कर देने वाला है। मैं सच में बहुत खुश हूं कि इसे बुसान फिल्मोत्सव में दिखाया गया और अब इसे आईएफएफआई में प्रदर्शित किया जाएगा।"
कबीर ने आगे कहा, "जब आप मुख्यधारा की सिनेमा बनाते हैं और खासकर लोकप्रिय कलाकारों के साथ तो आप इस तरह के फिल्मोत्सवों के बारे में नहीं सोच रहे होते हैं, क्योंकि आपके पास फिल्म की रिलीज से पहले यात्रा का समय नहीं होता। इस दृष्टिकोण से हम 'बजरंगी भाईजान' के बारे में इस तरह की बातें नहीं सोच रहे थे। लेकिन हम खुश हैं कि लोग हमें फिल्मोत्सवों के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।"
हालांकि खूब कमाई करने वाली सभी हिदी फिल्मों को फिल्मोत्सवों में अपना काम दर्शाने का अवसर नहीं मिल पाता। इस बारे में कबीर ने कहा, "जब फिल्मोत्सवों के लिए फिल्मों के चयन की बात आती है तो आपको निश्चित रूप से अच्छी फिल्मों के चयन की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन इस क्रम में मुख्यधारा की सिनेमा को लेकर किसी तरह का पूर्वाग्रह नहीं होना चाहिए, जैसा कि इन दिनों होता है।"
बॉलीवुड के अन्य बड़े कलाकारों जॉन अब्राहम, सैफ अली खान और कैटरीना कैफ के साथ काम कर चुके निर्देशक कबीर खान का कहना है कि अगर सब कुछ सही रहा तो वह सलमान के साथ एक बार फिर काम कर सकते हैं।