अभिनेता सनी देओल का मानना है कि आजकल की मारधाड़ वाली फिल्में अधिक जोरदार और अविश्वसनीय हैं और इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' में स्टंट संयोजक डेन ब्रॉडली के साथ काम किया।
'घायल वन्स अगेन' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी ने कहा, "निश्चित रूप से आज के समय में मारधाड़ बहुत जरूरी है। लोग आज जो मारधाड़ वाले दृश्य कर रहे हैं, उसे मैं पहले ही कर चुका हूं। जैसे आपने एक को पंच मारा और दस लोग हवा में उड़ने लगे। मेरी छवि ऐसे ही इंसान की बनने लगी। अब मुझे लगता है कि अपनी इस छवि को तोड़ने की जरूरत है।"
फिल्म के ट्रेलर में सनी भागते हुए और ट्रेन में लटकते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इसमें अत्याधिक स्टंट नहीं है, जिसके लिए सनी ने डेन ब्राडली का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, "हमारे सभी मारधाड़ वाले दृश्य अच्छे हैं, लेकिन इसमें मारधाड़ की भावना नहीं रही, क्योंकि हम यह करना चाहते हैं। सभी जोरदार और जोरदार बनने की कोशिश कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "इसलिए मुझे डेन ब्राडली पर आधारित फिल्में पसंद हैं जो उन्होंने की है। उनके साथ काम करने में खुशी है, क्योंकि वह सही मायने में रचनात्मक व्यक्ति हैं।"
सनी देओल की आगामी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' अगले वर्ष 15 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में सनी के अलावा सोहा अली खान, ओम पुरी और टिस्का चोपड़ा भी अह्म किरदारों में नजर आएंगे।
Sunday, November 15, 2015 12:30 IST