पूर्व में 'विक्की डोनर' फिल्म में साथ काम कर चुके अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना और यामी गौतम अब संगीतकार रोचक सिंह के रोमांटिक गाने 'यहीं हूं मैं' में एक बार फिर साथ नजर आएंगे।
गाने के निर्माता व प्रस्तुतकर्ता टी-सीरीज के भूषण कुमार हैं. भूषण पूर्व में आयुष्मान और रोचक के साथ फिल्म 'नौटंकी साला' और आयुष्मान के गीत 'मिट्टी दी खुशबू' पर काम कर चुके हैं।
'यहीं हूं मैं' गाने को निर्देशक अमित रॉय ने हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत चैल क्षेत्र में फिल्माया है।
अमित ने कहा, "यह बीते वक्त की याद दिलाने वाला गीत है, जो यामी के नजरिए को बयां करता है. आयुष्मान की पाश्र्व गायकी दिलकश है। मैंने जब यह गाना सुना उसी वक्त लगा था कि मुझे इस इस गाने का निर्देशन करना है"
गाने में आयुष्मान और यामी कॉलेज के विद्यार्थियों के रूप में दिखेंगे, जो परिपक्व इंसान बन जाते हैं।
Sunday, November 15, 2015 15:30 IST