कपिल ने अपने बयान में कहा कि मैं पशुओं की मदद करने के लिए मिलने वाले पुरस्कार की बात सुनकर काफी रोमांचित हूं। मुझे लोगों को हंसाना काफी अच्छा लगता है, लेकिन हमें यह भी जानना चाहिए कि बिल्लियों और कुत्तों का बेघर होना हंसने की बात नहीं। कपिल ने खुद भी जंजीर नाम के एक बेघर कुत्ते को गोद लिया है।
'कॉमेडी नाइट विद कपिल' के मेजबान ने कहा कि जंजीर और मैं इस पेटा पुरस्कार को हमेशा याद रखेंगे और जिस किसी के पास भी समय, साधन और संयम हो, वे कृपया जरुरतमंद कुत्तों या बिल्लियों को छत दें।
कपिल और उनके शो के अन्य सदस्यों को जुलाई में 'पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' के द्वारा आयोजित अभियान में शामिल होकर बेघर पशुओं को गोद लेने के लिए लोगों को जागरूक करते देखा गया। पूर्व में शशि थरूर, हेमा मालिनी, आर. माधवन सहित कई लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।