बॉलीवुड में 'राजनीति', 'रॉकस्टार', 'ये जवानी है दीवानी' और 'बर्फी' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेरने के बाद, अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उनकी 'तमाशा' की को-स्टार और उनकी पूर्व प्रेमिका दीपिका मस्तीखोर हैं, और एक अभिनेत्री के रूप में वह उन्हें डराती हैं।
रणबीर ने कहा कि दीपिका ने कलाकार के रूप में अधिक उपलब्धि हासिल की है। जब भी उनके साथ काम करता हूं तो अच्छा महसूस होता है और मुझे उनके साथ काम करने में काफी संतुष्टि मिलती है। एक कलाकार के रूप में वह मुझे डराती हैं।
फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' और 'ये जवानी है दीवानी' में दोनों ने एक साथ काम किया। वहीं रणबीर का मानना है कि व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से उनमें काफी सुधार हुआ है। उन्होंने साझा किया कि जब मैंने उनके साथ 'बचना ऐ हसीनों' में काम किया था, तो वह अलग थीं। तब वह शमीर्ली थीं। इसमें अचानक छलांग लगाई। सिनेमा और जीवन की समझ आई, और थोड़ा आत्मा में बदलाव आया, जिससे हम सब डर गए। रणबीर ने यह भी बताया कि दीपिका सभ्य और गौरवशाली होने के साथ मजाकिया हैं। रणबीर-दीपिका की फिल्म तमाशा 27 नवंबर को रिलीज होगी।
Sunday, November 15, 2015 18:30 IST