फिल्म दिवाली के एक दिन बाद 12 नवंबर को रिलीज की गई थी, जिसमें 16 वर्षो के बाद सलमान ने सूरज बड़जात्या के निर्देशन में काम किया था।
रिलीज के तीन दिनों के भीतर ही 101.47 करोड़ रुपये बटोर चुकी फिल्म ने रविवार को 28.30 करोड़ रुपये बटोरे।
व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म की शुरुआत दमदार रही, लेकिन आगामी कलेक्शन्स से ही फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सही स्थिति साबित होगी।
आदर्श ने सोमवार को टि़्वटर पर लिखा, "शुक्रवार से रविवार तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 'प्रेम रतन धन पायो' का सप्ताहांत उम्दा रहा। सोमवार से फिल्म के लिए निर्णायक समय। सप्ताह के अन्य दिन तय करेंगे कि फिल्म का प्रदर्शन कुल मिलाकर कैसा रहेगा। अगले शुक्रवार कोई अन्य फिल्म रिलीज न होने के कारण अगला सप्ताह भी अच्छा रहने की संभावना।"
आदर्श ने साथ ही लिखा, "हालांकि मिला-जुला रुख रहा, लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं, यही सबसे बड़ी बात है।"
60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है।