फिल्म की निर्देशक मधुरीता आनंद ने एक बयान में कहा, `मैं 'मुगले आजम' देखते हुए बड़ी हुई हूं। यह एक प्रतिष्ठित फिल्म है, जिसकी प्रेम कहानी बेहद मार्मिक है। तकनीकी रूप से भी यह एक शानदार फिल्म है। लेकिन फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण इसका संगीत और मधुबाला की सुंदरता है।`आनंद ने कहा, `फिल्म का मशहूर गीत 'मोहब्बत की झूठी' 'कजरिया' के लिए बेहतरीन है, क्योंकि यह फिल्म में कहानी के अनुकूल है। साथ ही सुशीला रमन का गायन इसे एक अलग खासियत देगा।`यह फिल्म भारतीय महिलाओं के मुख्य मुद्दों पर आधारित है। फिल्म चार दिसम्बर को रिलीज की जाएगी।