फिल्म में अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिका में एक वजनी महिला का किरदार निभाती नजर आएंगी।
सोनल ने कहा, "फिल्म में एक बड़े मुद्दे को बेहद खूबसूरती और संवेदनशीलता से उठाया गया है।" फिल्म में अपने अनुभव की बात करते हुए सोनल ने कहा, "यह एक ऐसी फिल्म है जो दिल से बनाई गई है और इसे ऐसे लोगों की टीम ने बनाया है जो इस विषय को दिल से समझते हैं।"
सोनल के मुताबिक, फिल्म कई मिथकों को भी तोड़ती है, जिनमें एनआरआई भारतीयों को लेकर पूर्वाग्रह भी है। सोनल ने कहा, "हालांकि मैंने एक बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत एनआरआई का किरदार निभाया है जो एनजीओ के साथ एक परियोजना पर काम करने के लिए भारत आती है, फिर भी मुझे पारंपरिक मूल्यों से रहित नहीं, बल्कि बेहद सकारात्मक रूप में दर्शाया गया है।"
फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुदी ने किया है और कनिका ढिल्लन ने इसकी कहानी लिखी है।