आमिर ने एक बयान में कहा, "सबसे पहले मैं एक बात साफ करना चाहूंगा कि न तो मेरा इरादा देश छोड़ने का है और न मेरी पत्नी का ही इरादा देश छोड़ने का है। हमारा न ऐसा कोई इरादा था, न है और न होगा। उन्होंने कहा, "जो कोई भी ऐसी बात फैलाने की कोशिश कर रहा है उसने या तो मेरा साक्षात्कार नहीं देखा है, या वह जानबूझकर मेरी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश करने की कोशिश कर रहा है। भारत मेरा देश है, मैं इससे प्यार करता हूं, यहां पैदा होकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं, और यही मेरी सरजमीं है।"
50 वर्षीय आमिर ने कहा, "दूसरी बात यह कि साक्षात्कार मैंने जो भी कहा है उसपर मैं कायम हूं। जो लोग मुझे देशद्रोही कह रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि भारतीय होने पर मुझे गर्व है, और इसके लिए मुझे किसी की स्वीकृति या प्रमाण-पत्र की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा, "दिल की बात कहने पर जो लोग इस वक्त मुझे भद्दी गालियां दे रहे हैं, मुझे यह कहने में दुख होता है कि आप इस तरह मेरे दृष्टिकोण को सत्यापित ही कर रहे हैं।
आमिर ने आगे कहा, "जो लोग मेरे साथ खड़े हैं, उन सभी को धन्यवाद। हमें अपने इस खूबसूरत और बेमिसाल देश की हिफाजत करनी है। हमें इसकी एकता-अखंडता, विविधता, समग्रता, यहां की भाषा, संस्कृति, यहां के इतिहास, सहिष्णुता, अनेकांतवाद (बहुलता वाद) के सिद्धांत, यहां के प्रेम, संवेदनशीलता और भावनात्मक शक्ति की हिफाजत करनी है।"
रविवार को नई दिल्ली में एक पुरस्कार समारोह में आमिर ने पिछले छह से आठ महीनों में भारत में बढ़ती असहिष्णुता पर निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था, "जब मैंने घर पर किरण से बात की तो उन्होंने पहली बार मुझसे कहा कि हमें भारत छोड़ देना चाहिए? यह मेरे लिए बहुत दुखद था। आमिर के इस बयान के बाद सियासी दंगल शुरू हो गया है।