रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर ये फिल्म सिर्फ हिंदी में ही नहीं, तमिल और तेलूगु में भी डब कर रिलीज की जाएगी।
संजय लीला भंसाली ने बताया, 'मुझे इस बात की बहुत खुशी हो रही है कि दक्षिण के सिने प्रेमी भी हमारी फिल्म को अपनी भाषा में देख पाएंगे। ये सपना मैं पिछले काफी सालों से देख रहा था। 'बाजीराव मस्तानी' के जरिए मेरा ये सपना पूरा होने जा रहा है।'
गीतकार माधन कार्की 'बाजीराव मस्तानी' के तमिल वर्जन के डबिंग का काम देख रहे हैं। वहीं माधन के सीनियर रामजोज्ञा शास्त्री फिल्म के तेलूगु वर्जन पर निगरानी रखे हुए हैं।
भंसाली के करीबी सूत्र बताते हैं कि वह पिछले काफी समय से इस विषय पर फिल्म बनाने का सपना देख रहे थे, आखिरकार वो अब साकार हो गया है। बता दें कि 'बाजीराव मस्तानी' की कहानी मराठा योद्धा बाजीराव पेशवा प्रथम उनकी रानी काशीबाई और प्रेमिका मस्तानी के इर्द-गिर्द बुनी गई है।