मौजूदा सत्र के आखिरी दिन सिंगुपार स्टेडियम में 20 दिसंबर को होने वाले मैच के दौरान अमिताभ स्टेडियम में मौजूद भी रहेंगे। गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार वह इस दौरान बैडमिंटन प्रशंसकों से भी रू-ब-रू होंगे।
यूडी ग्रुप और अमिताभ के पास अब संयुक्त रूप से स्लैमर्स का स्वामित्व होगा और आईपीटीएल के दूसरे संस्करण में हिस्सा लेने वाली आठ टीमों में यह टीम शामिल होगी।
सिंगापुर 18 से 20 दिसंबर के बीच आईपीटीएल-2 के अंतिम चरण की मेजबानी करेगा। अमिताभ ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, ''बेहद व्यस्तता के बीच मैं वहां (सिंगापुर) सिर्फ एक दिन के लिए जा सकूंगा, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि स्लैमर्स फाइनल में पहुंचने में सफल होंगे।''
उन्होंने कहा, ''मैं अपने प्रशंसकों और टेनिस प्रशंसकों को सिंगापुर इनडोर स्टेडियम में अपने साथ आमंत्रित करता हूं।'' दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त शीर्ष ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे, स्विट्जरलैंड के अग्रणी खिलाड़ी स्टानिस्लास वावरिंका, निक किर्जियोस, डस्टिन ब्राउन, कार्लोस मोया, मार्सेलो मेलो, कैरोलीना प्लिस्कोवा और बेलिंडा बेंसिक स्लैमर्स का टीम का हिस्सा हैं।