बाढ़ग्रस्त चेन्नई में रील हीरो बने रीयल हीरो

Monday, December 07, 2015 18:30 IST
By Santa Banta News Network
फिल्मों में हीरो का किरदार निभाने वाले कई अभिनेताओं ने असल जिंदगी में बाढ़ की आपदा झेल रहे तमिलनाडु में सच्चे हीरो की भूमिका निभाई है।

तमिल दर्शकों के बीच बेहद प्रसिद्ध अभिनेता सिद्धार्थ और आर जे (रेडियो जॉकी) बालाजी लोगों की मदद के लिए आगे आकर असली हीरो बन गए हैं।

खुद सिद्धार्थ का घर भी बारिश से प्रभावित है, लेकिन वे लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। बालाजी के साथ मिलकर अभिनेता ने शहर के विभिन्न इलाकों में फंसे लोगों की मदद के लिए टीमें बनाई हैं।

उनकी मदद के लिए अन्य लोग भी आगे आए और बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को बचाने के लिए आम आदमियों की बड़ी टीम तैयार हो गई।

सिद्धार्थ का इस नेक काम में साथ देने के लिए शीघ्र ही कई अन्य कलाकार आगे आ गए जिनमें विष्णु विशाल, उदयनीधि स्तलिन, कर्थी, खुशबू सुंदर और विशाल कृष्णा रेड्डी शामिल हैं।

एसपीआई सिनेमा और एजीएस सिनेमा जैसे कई मल्टीप्लेक्सों ने बाढ़ पीड़ितों को आश्रय देने के लिए अपने दरवाजे खोल दिए।

सिद्धार्थ और उनकी टीम का साथ देने वाले रामकुमार ने बताया, ''सिद्धार्थ और बालाजी को आगे बढ़कर लोगों की मदद करते देखना बेहद अच्छा लगा। हम इससे बेहद प्रभावित हुए और खुद भी मदद करना चाहते थे।''

टीमों ने शहरभर से खाद्य पैकेट और अन्य जरूरी सामग्री एकत्रित करके उन्हें लोगों को वितरित किया। बाहर आकर लोगों की मदद न कर पाने वालों को राहत कार्य का संचालन करने के लिए स्थापित किए गए 'चेन्नई माइक्रो फंड ट्रस्ट' को दान देने का आग्रह किया गया है।

सोशल मीडिया ने भी इस अभियान में अहम भूमिका निभाई और शहर को फिर से पटरी पर लाने में मदद की।

भारी बारिश के कारण अधिकांश टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क के प्रभावित होने के कारण लोगों ने एक दूसरे के संपर्क के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया।

वेबसाइट 'चेन्नईरेन्स डॉट ओआरजी' ने सभी जानकारियों को बांटने के लिए बड़ी भूमिका निभाई है।

इनके अलावा चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए साउथ के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत (10 लाख), धनुष (5 लाख), महेश बाबू (10 लाख), अल्लू अर्जुन (25 लाख), प्रभास (15 लाख), रवि तेजा (5 लाख), सुर्या (25 लाख) और जुनियर अनटीआर 10 लाख रुपए दान कर चुके हैं।
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025
परम सुंदरी: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी अगस्त में रिलीज़ के लिए तैयार!

बॉलीवुड की साल की सबसे बहुप्रतीक्षित प्रेम कहानियों में से एक के लिए तैयार हो जाइए! सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पहली

Monday, July 14, 2025
एटली की ग्रैंड स्पेक्टैकल 'एए22 एक्स ए6' में अल्लू अर्जुन निभाएंगे चार भूमिकाएँ: भारतीय सिनेमा में एक क्रांतिकारी बदलाव!

तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपने करियर की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू करने वाले हैं

Monday, July 14, 2025
राजकुमार राव इन दिग्गजों से प्रेरणा लेने की यादें ताज़ा करते हैं!

इस पीढ़ी के सबसे होनहार अभिनेताओं में से एक, राजकुमार राव, फिल्मफेयर के प्रधान संपादक जितेश पिल्लई द्वारा होस्ट किए

Monday, July 14, 2025