शाहरुख ने 'दिलवाले' की लांचिंग के मौके पर कहा, "पीडब्लूएल एक अनूठी पहल है और इससे भारतीय कुश्ती को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उम्मीद है लीग नई बुलंदियों को छुएगी।"
फिल्म 'दिलवाले' के सह-कलाकार वरुण धवन ने भी लीग शुरू होने को लेकर बेसब्री जताई। वरुण ने कहा, "यह आश्चर्यजनक है क्योंकि इसमें हमारे देश के अंदर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नामचीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मैं पीडब्ल्यूएल के मुकाबलों को देखने के लिए उत्साहित हूं और उम्मीद है कि यह एक सफल पहल होगी।"
'दिलवाले' में काम करने वाली अभिनेत्री कृति सेनन का मानना है कि पीडब्ल्यूएल महिला पहलवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए शानदार मंच प्रदान करेगा। कृति ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि प्रो लीग भारत आया। हम अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनों को लड़ते हुए देखने में सक्षम होंगे और दुनिया में भारतीय महिला शक्ति का प्रदर्शन होगा।"
खिलाड़ी भी लीग की शुरुआत के लिए उतने ही उत्साहित हैं। ओलंपिक 2012 के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने कहा, "मैं लीग में खेलने के लिए उत्साहित हूं।"
वहीं पंजाब से एथलीट गीता फोगट भी पसंदीदा स्टार शाहरुख से मिली बधाईयों से काफी उत्साहित हैं। गीता फोगट ने कहा, "शाहरुख मेरे पसंदीदा स्टार हैं और मैं बहुत उत्साहित हूं कि उन्होंने शुभकामनाएं दीं।"