शाहरुख की इस साल की कुल कमाई करीब 257.5 करोड़ रुपए बताई गई है। यह फोर्ब्स के चार सालों के इतिहास में इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में शामिल किसी भी सेलिब्रिटी की कमाई से सबसे ज्यादा है। सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में शामिल सभी को मिलाकर कुल आय 2819 करोड़ रुपए होती है, इसमें शाहरुख की आय नौ फीसदी के करीब है।
फोर्ब्स की इस सूची में फिल्म स्टार, टेलीविजन कलाकार, खिलाड़ी, लेखक, फिल्म निर्देशक, संगीत निर्देशक, गायक और हास्य कलाकार शामिल हैं। सेलिब्रिटी की सकल कर पूर्व (प्री-टैक्स) कमाई को उनकी शोहरत से जोड़कर फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट बनाई गई है। अभिनेता आमिर खान पहली बार इस सूची में शीर्ष पांच में जगह बनाने में सफल रहे हैं। फिल्म 'पीके' और विज्ञापनों की बदौलत इस साल उनकी कमाई करीब 104.25 करोड़ रुपये रही।
इस साल की सूची में 14 नए नाम भी शामिल हैं। इनमें क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (31वें पायदान), फिल्मकार एस.एस. राजामौली एवं अभिनेता प्रभाष (बाहुबली) भी शामिल हैं।