'एंजेडा आज तक' कार्यक्रम के दौरान दीपिका ने बताया, 'रणवीर को लेकर लोग मुझसे कहते हैं कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं, क्योंकि वह मजाकिया और जिंदादिल इंसान हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है, रणवीर असल जिंदगी में बेहद भावुक और संवेदनशील हैं।' इस पर रणवीर ने जवाब दिया, 'मैं अपने निजी व्यक्तित्व को सार्वजनिक रूप से जाहिर नहीं करता हूं। इस सबको लेकर मैं काफी शर्मीला हूं।'
'गोलियों की रासलीला रामलीला' के बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली इस जोड़ी को दोबारा फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में पेश कर रहे हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी। रणवीर से जब सवाल किया गया कि क्या उन्हें फिल्म करने से पहले पेशवा बाजीराव की कहानी की जानकारी थी, इस पर रणवीर ने बताया, 'मेरी स्कूली शिक्षा मुंबई के निजी स्कूल में हुई यहां पांचवीं तक मराठी अनिवार्य विषय था। लेकिन हमारे किसी पाठ्यक्रम में पेशवा बाजीराव का कोई जिक्र नहीं रहा। सारा पाठ्यक्रम केवल छत्रपति शिवाजी के कारनामों पर केंद्रित था।'
रणवीर के अनुसार, 'मुझे मस्तानी की जानकारी एक फिल्म मैगजीन के जरिए हुई थी, उस दौरान हम फिल्म 'रामलीला.' की शूटिंग कर रह थे। उन्होंने (भंसाली) मुझे बताया कि वह पिछले 12 सालों से इस फिल्म को बनाना चाह रहे हैं।'
दीपिका का भी कहना था, 'मेरे पाठ्यक्रम में बाजीराव का कोई जिक्र नहीं रहा है इस फिल्म की बदौलत मुझे बाजीराव और मस्तानी की जानकारी मिली। स्कूल के दिनों में मैंने सुना था कि निर्देशक भंसाली, सलमान और ऐश्वर्या को लेकर यह फिल्म बनाना चाहते हैं। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं इस फिल्म का हिस्सा बनूंगी।' दीपिका ने बताया, 'मैं भाग्य में विश्वास करती हूं उस समय भंसाली सर किसी कारण से इस फिल्म को नहीं बना पाए। अब मैं और रणवीर इस फिल्म का हिस्सा हैं यह हमारा भाग्य हैं।'
'बाजीराव मस्तानी' 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।