रोचक है कि शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की 'ओम शांति ओम' की टक्कर 2007 में संजय लीला भंसाली की 'सावरिया' से हो चुकी है। इस बार दीपिका हैं संजय की फिल्म में और शाहरुख की फिल्म में काजोल और कृति सेनन हैं।
दीपिका का कहना है 'मैं निश्चित तौर पर उस दिन शाहरुख खान को मिस करने वाली हूं। आठ साल पहले मैंने उन्हीं के साथ करियर शुरू किया था तो उनके लिए मन में भावनाएं हैं, फिर मैं किसी की भी फिल्म में काम करूं। हम दोनों ही बिलकुल अलग तरह की फिल्म कर रहे हैं, बतौर दर्शक यह काफी खुश कर देने वाला है कि दो खास फिल्में देखने के लिए हैं।'
'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी हैं। यह प्रेम कहानी है मराठा लड़ाके पेशवा बाजीराव और मस्तानी की। फिल्म को लेकर चल रहे विवादों के बारे में दीपिका का कहना है 'मैं कहूंगी कि इस तरह के सवाल सिर्फ निर्माता-निर्देशक से पूछे जाना चाहिए। दर्शक के नजरिए से मैं तो फिल्म को वैसा ही स्वीकारती हूं जैसी वो बनी है। जब मैं थिएटर के अंदर दर्शक होती हूं तो मैं किसी चीज पर सवाल नहीं करती और ना ही किसी बात को चैलेंज करती हूं। मैं पहले फिल्म देखती हूं फिर उस पर आधारित मत रखती हूं।'