'बाजीराव मस्तानी' की रिलीज पर शाहरुख को मिस करेंगी दीपिका पादुकोण

Thursday, December 17, 2015 16:30 IST
By Santa Banta News Network
उन्हें आठ साल पहले शाहरुख खान ने ही लॉन्च किया था और अब दीपिका की फिल्म 'बाजारीव मस्तानी' की टक्कर सुपरस्टार की 'दिलवाले' से 18 दिसंबर को हो रही है। इस वजह से दीपिका ने भावुक होते हुए कहा है कि वे शाहरुख खान को रिलीज डेट पर मिस करेंगी।

रोचक है कि शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की 'ओम शांति ओम' की टक्कर 2007 में संजय लीला भंसाली की 'सावरिया' से हो चुकी है। इस बार दीपिका हैं संजय की फिल्म में और शाहरुख की फिल्म में काजोल और कृति सेनन हैं।

दीपिका का कहना है 'मैं निश्चित तौर पर उस दिन शाहरुख खान को मिस करने वाली हूं। आठ साल पहले मैंने उन्हीं के साथ करियर शुरू किया था तो उनके लिए मन में भावनाएं हैं, फिर मैं किसी की भी फिल्म में काम करूं। हम दोनों ही बिलकुल अलग तरह की फिल्म कर रहे हैं, बतौर दर्शक यह काफी खुश कर देने वाला है कि दो खास फिल्में देखने के लिए हैं।'

'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी हैं। यह प्रेम कहानी है मराठा लड़ाके पेशवा बाजीराव और मस्तानी की। फिल्म को लेकर चल रहे विवादों के बारे में दीपिका का कहना है 'मैं कहूंगी कि इस तरह के सवाल सिर्फ निर्माता-निर्देशक से पूछे जाना चाहिए। दर्शक के नजरिए से मैं तो फिल्म को वैसा ही स्वीकारती हूं जैसी वो बनी है। जब मैं थिएटर के अंदर दर्शक होती हूं तो मैं किसी चीज पर सवाल नहीं करती और ना ही किसी बात को चैलेंज करती हूं। मैं पहले फिल्म देखती हूं फिर उस पर आधारित मत रखती हूं।'
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025