करिश्मा कपूर ने एक फूड ब्रांड के प्रचार के दौरान मंगलवार को बताया, "मैंने बचपन में कभी अपनी मां को तंग नहीं किया। मैं काफी शांत स्वाभाव की थी और वैसे ही मेरे बच्चे हैं। समायरा और कियान दोनों ही मुझे बिलकुल तंग नहीं करते।"
एक कामकाजी मां के रूप में करिश्मा अपने बच्चों को स्वस्थ आहार देने को लेकर पूरी तरह जागरूक हैं। करिश्मा कहती हैं, "मैं एक मल्टीटास्किंग महिला और मां हूं, जो परिवार और काम के बीच जूझती है। ऐसे में मेरे और ऐसी सभी महिलाओं के पास एक आसान और त्वरित समाधान होना चाहिए, जो हमारे परिवार और बच्चों के लिए स्वास्थ्यवर्धक हो।"
41 वर्षीय करिश्मा के अनुसार, "आज की पीढ़ी काफी तेज है। उन्हें कई गतिविधियां एक दिन में करनी होती हैं। इसलिए जरूरी है कि भोजन को रोचक बनाया जाए। हमें घर के भोजन में वही रोचकता शामिल करनी चाहिए जो बाहर के भोजन में होती है। यह बच्चों को बाहर के भोजन से दूर रखने का सबसे अच्छा उपाय है। करिश्मा ने 'अनाड़ी', 'राजा हिन्दुस्तानी', 'दिल तो पागल है' और 'बीवी नं 1' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। उन्होंने साल 2012 में 'डेंजरस इश्क' से फिल्मी पर्दे पर वापसी की थी।