एक्शन टीम का हौंसला बढ़ाया सनी देओल ने

Sunday, December 20, 2015 09:30 IST
By Santa Banta News Network
हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फ़िल्म की रिलीज़ से पहले आयोजित की गयी स्क्रीनिंग में जब बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल पहुंच गए तो ना चाहते हुए भी फ़िल्म के स्टंट टीम का हौंसला बढ़ गया।

हाल ही में बॉलीवुड के तमाम एक्शन टीम और स्टंट से जुड़े लोगों के लिए हॉलीवुड थ्रिलर फ़िल्म पॉइंट ब्रेक की स्क्रीनिंग रखी गयी थी। फ़िल्म रिलीज़ से पहले एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग का मकसद यह था कि बड़े पर्दे पर पहली बार नज़र आ रहे ज़बरदस्त एक्शन दृश्यों से बॉलीवुड के एक्शन टीमों को रूबरू करवाना। लेकिन इस स्क्रीनिंग में चार चाँद तब लग गए जब बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल बॉलीवुड के एक्शन टीम की हौंसला अफ़ज़ाई के लिए स्वयं पहुंच गए। सनी पाजी ने ना सिर्फ एक्शन टीम के साथ बैठकर इस फ़िल्म का लुत्फ़ उठाया बल्कि बॉलीवुड को विशेष बनाने में सहयोग देने के लिए उनकी खूब तारीफ़ भी की।

सनी देओल के स्क्रीनिंग में शिरकत करने से जहां स्टंट से जुड़े सभी लोगों में उत्साह का माहौल था वहीँ पहली बार बड़े पर्दे पर दिल को झकझोर देनेवाले एक्शन दृश्यों को देखकर उनकी साँसें थम गयीं।

अब तक छप्पन 2 के निर्देशक तथा जाने माने स्टंट निर्देशक ऐजाज़ गुलाब की मानें तो फ़िल्म के स्टंट दृश्यों को देखकर वह पूरी तरह सकते में आ गए। विशेष रूप से तीन मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा हीरों की चोरी और उसके बाद 100 मन्ज़िला इमारत की खिड़की से हीरे झोपड़पट्टी में रहनेवालों पर गिराये जाते हैं वह कमाल है।

गौरतलब है कि पॉइंट ब्रेक अपने एक्शन दृश्यों के लिए पूरे विश्व में वाहवाही बटोर रहा है। इसके एक्शन दृश्यों की एक खासियत यह भी है कि इसमें सभी एक्शन दृश्य एथलिट से जुड़े हैं जिसका प्रतिनिधित्व विश्व के जाने माने धनाढ्य एथलीट्स करते हैं।

अपनी पिछली फ़िल्म फास्ट एन्ड फ्यूरियस तथा इनविन्सिबल के लिए पहचाने जानेवाले निर्देशक एरिक्सन कोर की फ़िल्म पॉइंट ब्रेक, पैट्रिक स्वेज तथा कीनू रीव्स अभिनीत1991 की कल्ट फ़िल्म पॉइंट ब्रेक का रीमेक है। यह फ़िल्म एक युवा एफ़ बी आई एजेंट जॉनी उताह के आस पास घूमती है जो थ्रिल से जुड़े एलिट एथलीट्स की टीम में घुसपैठ करते हैं जिसके मुखिया एजर रेमिरेज रहते हैं।

अपनी कलाबाजियों से लोगों को हैरत में डाल देनेवाले इस समूह पर सन्देह रहता है कि वह बड़ी संख्या में उपद्रव मचाने के साथ साथ अनोखे तरीके से चोरी करते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस समूह में अधिकतर सोफिस्टिकेटेड कॉर्पोरेट वर्ल्ड से जुड़े लोग रहते हैं।

फिलहाल हालिया पॉइंट ब्रेक में एजर रेमिरेज के साथ ल्यूक ब्रेसी, टेरेसा पामर, डिलरोय लिंडो तथा रे विंस्टन शामिल हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025