वे कहते हैं 'मैं सेफ डिसीजन नहीं लेता हूं। 'दिलवाले' भी मेरे करियर के लिए रिस्क है क्योंकि अगर मैं फिल्म में अच्छा काम करूंगा तभी मैं नजर आऊंगा। वरना मेरे ओवरशेडो होने के चांसेस बढ़ जाएंगे क्योंकि शाहरुख-काजोल ही नहीं इस फिल्म में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार हैं।'
वरुण का कहना है कि एक मसाला एंटरटेनर का हिस्सा बनने का उनका सपना था और डायरेक्टर रोहित ने उन्हें फिल्म में परफॉर्म करने का मौका दिया। वे कहते हैं 'मुझे 'दिलवाले' जैसी फिल्में पसंद है। मुझे पारिवारिक फिल्में पसंद हैं जहां आप हंसते, रोने, अच्छे एक्शंस, विजुअल्स देखते और अच्छे गाने सुनते हैं। मैं दर्शक के तौर पर भी ऐसी फिल्में देखना पसंद करता रहा हूं। मैं हमेशा ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता था। इस फिल्म में पर्याप्त मसाला है।'
28 साल के वरुण फिल्ममेकर डेविड धवन के बेटे हैं और उनका कहना है कि मेरे पिता रोहित सर की फिल्मों के प्रशंसक हैं।
उन्होंने कहा ' मेरे पिता रोहित सर के फैन है। वह उन्हें एक शानदार डायरेक्टर मानते हैं। उनका सक्सेस रेट अभी तक किसी ने नहीं छुआ है। इस फिल्म को देखने का उनका एक कारण यह भी है कि इस फिल्म में मैं कॉमेडी कर रहा हूं। यह मेरे लिए भी टेस्ट है कि इसमें मैं उभर कर सामने आ पाता हूं या नहीं।'