छोटे पर्दे की जानीमानी अभिनेत्री डेलनाज ईरानी का कहना है कि वह अपनी छवि नहीं बदलना चाहती है। डेलनाज अनोखे और चुलबुले अंदाज के लिए पहचानी जाती है।
डेलनाज ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें अपनी छवि बदलने की जरूरत है। वह इन दिनों सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर कपल-आधारित रियलिटी शो 'पॉवर कपल' में नजर आ रही है।
डेलनाज ने कहा, ''मुझे गर्व है कि लोग मेरे काम से प्यार करते हैं, इसलिए मैं अपना व्यक्तित्व और छवि बदलने के बारे में नहीं सोचती। उद्योग आपको एक जैसे रूप में देखना चाहती है और मेरा मानना है कि अगर दर्शक आपको किसी खास किरदार में देखना चाहते हैं तो आप उस छवि को तोडऩा क्यों चाहते हैं।''
छवि बदलना नहीं चाहतीं डेलनाज
Monday, January 04, 2016 18:30 IST
