आदितय पर 'फितूर' सवार था। अपने आप को इस रोल में डालने के लिए। एक बार उनके इस अंदाज को युवा लोग देखेंगे तो वह अवश्य ही बॉडी स्कल्पटिंग को गंभीरता से लेंगे। बॉडी स्कल्पटिंग मतलब अपने शरीर को रोजाना अभ्यास एवं कसरत से गढऩा।
अमूमन इसमें शरीर के संग अधिक वजनों का खेल नहीं होता जैसा कि बॉडी बिल्डिंग में होता है। देसी कसरत और दौड़ भाग, खाने में संतुलन। कश्मीरी लडक़े के अंजाद के लिए यह आवश्यक भी था। कश्मीर के युवा लोगों का शरीर पहाड़ों की वजह से टोंड ही रहती है। क्योंकि कहां इन्हीं स्थानों के इर्द-गिर्द घूमती है।