Tuesday, January 05, 2016 20:30 IST
By Santa Banta News Network
बिजॉय नांबियार निर्देशित आगामी फिल्म "वजीर" में मेगास्टार अमिताभ बच्चन को व्हीलचेयर पर आश्रित व्यक्ति की भूमिका में देखा जाएगा। इस फिल्म के लिए अमिताभ को पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता की प्रशंसा पहले ही मिल चुकी है। विधु विनोद चोप़डा और राजकुमार हिरानी फिल्म के संयुक्त निर्माता हैं। फिल्म की पूरी कास्ट के लिए एक खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था और गुरूवार को बच्चन परिवार के लिए फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई।
एक बयान में कहा गया कि फिल्म की स्क्रीनिंग में अमिताभ पत्नी जया और बेटी श्वेता के साथ शामिल हुए। फिल्म के पश्चात अमिताभ ने चोप़डा को भेजे संदेश कहा, "सर जी, फिल्म के अंत में परिवार ने तालियां बजाई। इस तरह की चीजें उनकी ओर से ज्यादा नहीं होती।" फिल्म "वजीर" में फरहान अख्तर, जॉन अब्राहम एवं नील नीतिन मुकेश भी हैं। यह आठ जनवरी को रिलीज हो रही है।