अभिनेत्री ने बताया, ''मैं किसी से मिलने जा रही थी और एक इमारत की लॉबी में खड़ी थी कि मेरी मुलाकात अचानक एक निर्देशक से हुई।
दिव्या ने आगे बताया, ''उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें फोन लगाने ही वाला था। जब मैंने इसका कारण पूछा, तो उन्होंने कहा कि मैं एक फिल्म बना रहा हूं 'चॉक एन डस्टर' और मैं चाहता हूं कि तुम उसमें मुख्य नकारात्मक भूमिका निभाओ।
इस प्रस्ताव से हैरान अभिनेत्री ने सोचा कि जयंत मजाक कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''वह गंभीर थे। जिस तरह का विश्वास उन्होंने मुझमें दिखाया, मैंने फिल्म के लिए हां कर दी। दिव्या ने कहा कि वह उन कलाकारों में से नहीं हैं, जो दोस्ती की खातिर फिल्म कर लेते हैं।
अभिनेत्री ने कहा, ''मैं कभी भी दोस्ती के लिए फिल्में नहीं करती। कुछ चीजें सहजता के लिए करते हैं, लेकिन एक कलाकार होने के नाते यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने अंदर छुपे कलाकार को खुश रखूं। शिक्षा के व्यवसायीकरण पर आधारित फिल्म 'चॉक एन डस्टर' 15 जनवरी को रिलीज होगी।