अजय देवगन निर्देशित आगामी फिल्म 'शिवाय' से बॉलीवुड में कदम रख रहीं नवोदित अभिनेत्री सायशा उनकी निर्देशन प्रतिभा से प्रभावित हुई हैं। वह उन्हें एक कलाकार का निर्देशक बताती हैं। वह फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म कम चुकी हैं।सायशा ने आईएएनएस को बताया, `अजय सर कई सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं।
वह काफी अनुभवी हैं, लिहाजा वह बखूबी जानते हैं कि उन्हें कलाकारों से कैसा अभिनय चाहिए। वह कलाकारों से सर्वश्रेष्ठ काम लेना जानते हैं और यही चीज उन्हें एक कलाकार का निर्देशक बनाती है। वह बहुत ही प्रतिभाशाली निर्देशक हैं।`अभिनय के साथ निर्देशन करना आसान नहीं है, लेकिन सायशा के अनुसार, अजय देवगन के लिए यह बच्चों का खेल है।
उन्होंने कहा, `बहुत से लोगों को साथ-साथ अभिनय व निर्देशन करना मुश्किल लगता है। यह यकीनन बहुत चुनौतीपूर्ण होता होगा, लेकिन अजय सर अलग-अलग काम करने में सहज हैं। वह हर चीज को आसान बना देते हैं।`

Thursday, January 07, 2016 12:30 IST