सूत्रों की मानें तो रेखा ने 'फितूर' में काम करने के लिए इसलिए मना किया, क्योंकि इसकी स्टोरी उन्हें अपनी जिंदगी के काफी करीब नजर आई। हालांकि मेकर्स की मानें तो उन्होंने 'फितूर' की कहानी रेखा को ध्यान में रखकर ही डेवलेप की थी। रेखा को इसमें बेगम का किरदार निभाना था। बेगम एक एकांतप्रिय महिला है जो रहस्यपूर्ण जिंदगी जीती है।
रेखा ने इस फिल्म के लिए शूटिंग शूरू कर दी थी। कश्मीर में फिल्म का आउटडोर शूटिंग शेड्यूल भी शूट कर लिया गया था। लेकिन इसके बाद रेखा ने पिछले साल मई में इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म में बेगम के किरदार के लिए तब्बू को कास्ट किया। इस बदलाव की वजह से कई सीन फिर से शूट किए गए।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, 'बेगम का किरदार रेखा की रियल लाइफ के बेहद करीब है। जब रेखा को इस बात का अहसास हुआ, तो उनके लिए ये किरदार निभा पाना सहज नहीं रह गया। शायद यही वजह रही कि उन्होंने फिल्म ना करने का फैसला लिया।'
सूत्र ने बताया, 'बेगम के किरदार और रेखा की रियल लाइफ में कितनी समानता है, इसका अंदाजा 'फितूर' के फर्स्ट लुक से ही लग जाता है। बेगम एक पहेली बनी हुई है। वह बेहद आकर्षक है और कई लोगों का दिल तोड़ चुकी है। रेखा की रियल लाइफ भी कुछ इसी तरह की रही है।'
जब रेखा ने 'फितूर' में काम करने से मना किया था, तब ये बात सामने आ रही थी कि इसके पीछे मेकर्स और एक्ट्रेस का मतभेद है। हालांकि अभी तक रेखा ने इस बारे में खुलकर कोई बात नहीं की है। वहीं फिल्ममेकर्स और तब्बू भी इस बारे में अभी कुछ कहने को तैयार नहीं हैं।