2016 में सेक्स-काॅमेडी पर बेस्ड कई फिल्में रिलीज हो रही है। 'मस्तीजादे', 'क्या कूल है हम 3' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' इस फेहरिस्त में शामिल हैैं। 'क्या कूल है हम' और 'मस्तीजादे' तो इस महीने बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं। इन फिल्मों के ट्रेलर ने दर्शको को बीच रोमांच भी खड़ा कर दिया है, जिसमें युवाओं की तादाद ज्यादा हैं।
कहा जा सकता है कि देश में लोगों की सोच माॅर्डन हो रही है, क्योंकि कुछ साल पहले तो सेक्स-कॉमेडी फिल्में बनाना मतलब विवादों को न्योता देने जैसा रहता था लेकिन फिल्म 'विक्की डोनर' ,'क्या सुपर कूल हैं हम', 'डेल्ही बेली' जैसी फिल्मों ने बाॅक्स आॅफिस पर उम्मीद से दुगनी कमाई की, तभी से सेक्स-कॉमेडी फिल्मों ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है।
ट्रेड एनालिस्ट अभय राठी का कहना है कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई सेक्स-काॅमेडी फिल्में लोकप्रिय हैं, लेकिन बात करें भारत की तो पिछले पांच सालों में सेक्स-काॅमेडी ने यहां पर तेजी से जगह बनाई हैं और ये एक अच्छी पहल है। ऐेसे में अब देखना होगा कि ये साल इन सेक्स-काॅमेडी फिल्मों के लिए कैसा रहता है।