Friday, January 08, 2016 14:30 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह आज जो कुछ भी हैं प्रशंसक की बदौलत हैं। अमिताभ का कहना है कि प्रशंसक एक कलाकार के करियर का सबसे 'अहम' हिस्सा होते हैं। अमिताभ ने कहा "मुझे लगता है कि एक हस्ती होने का दावा करने वाले व्यक्ति के साथ ऐसा होना स्वाभाविक है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। एक कलाकार के लिए प्रशंसकों की दिलचस्पी जरूरी है। प्रशंसक ही हमें एक हस्ती बनाते हैं। उनका आदर पाना और उन्हें आदर देना न्यायोचित है।"
अमिताभ ने कहा "इस उम्र में मेरा यही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और करियर के इस समय पर मिलने वाले काम के लिए मुझे आभारी होना चाहिए।अमिताभ का कहना है उनका कैमरे के साथ जो अनुभव है, उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।फिल्म 'वजीर' में अमिताभ ने व्हीलचेयर पर आश्रित व्यक्ति का किरदार निभाया है। अमिताभ ने कहा "मुझे अपने हाथों को लेकर ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी, लेकिन सच में पहली बार ऐसा किरदार निभाने का अनुभव बहुत बेहतरीन रहा।"