फिल्म निर्देशक शूजित सरकार का मानना है कि अगर केंद्र सरकार महानायक अमिताभ बच्चन को 'अतुल्य भारत' अभियान के प्रचार कहे तो वह इसके लिए सहमत हो जाएंगे और यह उनके लिए खुशी की बात होगी। सरकार ने यहां टेलीविजन चैनल पर कहा, `मुझे लगता है कि अगर सरकार कहे तो वह तैयार हो जाएंगे। वह अनुशासित और सैद्धांतिक व्यक्ति है और इसलिए अमिताभ दिग्गज हैं।
मुझे बहुत खुशी होगी अगर वह ब्रांड एंबेसडर बनते हैं।` सुपरस्टार आमिर खान ने इस महीने की शुरुआत में इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि वह सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं। इस अभियान के लिए उनका अनुबंध खत्म हो चुका है। शूजित सरकार यहां सोमवार को 203 साल पुराने टाउन हॉल में बिग बी को शूटिंग के लिए लाए।
बिग बी का 'अतुल्य भारत' एंबेसडर होना खुशी की बात : शूजित
Wednesday, January 13, 2016 20:30 IST
