नए साल के पर्व पर जहा पूरा बॉलीवुड जगत जश्न मन रहा था। पार्टी और मौज मस्ती करने अलग शहरों में और विदेशों में जा रहे थे। वहीँ बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल का नया साल का पहला दिन किसी मातम से काम नहीं था।
नए साल का पहला दिन अली ने अपने होमटाउन लखनऊ के अस्पताल में बिताया। नए साल की रात अली लखनऊ के अस्पताल में अपने दादाजी की देख भाल के लिए रुके थे। पिछले कुछ दिनों से ही अली के दादाजी की तबियत खरा चल रही थी। जब अली को दादाजी के नाजुक तबियत के बारे में पता चला तो वे खुद को रोक न सके और फ़ौरन अस्पताल पहुंच गए।
हलाकि कुछ दिनों बाद उनके दादाजी की तबियत में सुधर आने पर उन्होंने अस्पताल के स्टाफ के साथ ही नए साल का आगमन किया।

Wednesday, January 13, 2016 21:30 IST