खबर है कि राकेश रोशन जल्द ही एक्टर सुधांशु पांडे के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। पांडे ने बीते सप्ताह राकेश रोशन और निर्देशक संजय गुप्ता पर कहानी चोरी करने का आरोप लगाया था। पांडे का आरोप है कि दोनों ने उनकी कहानी चुरा ली है। फिल्म अगले महीने शुरू होने वाली है जिसमें रितिक रोशन लीड रोल निभाएंगे।
सूत्र ने बताया 'रोशन फिलहाल अपने वकील से चर्चा कर रहे हैं। इस तरह के आरोपों पर वो चुप बैठने के मूड में नहीं है। वो नहीं चाहते हैं कि इस बात से उनका नाम खराब हो।'
फिल्ममेकर इस बात के लिए पचास करोड़ रुपए का दावा ठोकने वाले हैं। सूत्र ने बताया 'रोशन और गुप्ता पर अब तक क्रिमिनल चार्जेस नहीं लगाए गए हैं।'
खबर थी कि पांडे और गुप्ता की मुलाकात पिछले साल मई में हुई थी। तब इस फिल्म पर बात की गई थी। इसके बाद दोनों अक्टूबर में मिले थे। इसके बाद उन्हें फिल्म के साथ बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर जुड़ने का ऑफर दिया गया था। मगर कहानी, स्क्रीनप्ले और संवाद के लिए क्रेडिट दिए जाने की बात नहीं की गई थी।
पांडे से बात नहीं हो पाई। जबकि राकेश रोशन का कहना है कि 'हां मैं उनके खिलाफ मानहानि का दावा करने जा रहा हूं। मैं फिलहाल यही कह सकता हूं।'

Thursday, January 14, 2016 13:30 IST