राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया की आगामी फिल्म इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) के मुकदमों की सुनवाई पर आधारित होगी। वह इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। इसे 'लाल किला सुनवाई' के तौर पर भी जाना जाता है।
धूलिया ने कहा, "हां, इस फिल्म की खबर सही है और इसे राज्यसभा टीवी प्रायोजित कर रहा है। छह महीने से शोध चल रहा है और अब भी जारी है।" फिल्म की कहानी कर्नल प्रेम सहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लों और मेजर जनरल शाहनवाज खान के संयुक्त कोर्ट मार्शल के इर्द-गिर्द होगी।

Friday, January 15, 2016 18:30 IST