'एयरलिफ्ट' के किरदार को मिल सकता है सम्मान : अक्षय

Friday, January 15, 2016 19:30 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'एयरलिफ्ट' के किरदार को सम्मान मिल सकता है। अक्षय की फिल्म एयरलिफ्ट 22 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है ।यह फिल्म इराक-कुवैत के बीच 1990 में हुए युद्ध के बाद वहां मौजूद भारतीयों के वहां से बाहर निकालने के मिशन पर आधारित है। सोनम कपूर की फिल्म नीरजा भी प्रदर्शित होने वाली है । 'नीरजा' सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म है । नीरजा भनोत ने वर्ष 1986 में अपनी जान देकर सैकड़ों यात्रियों की जान बचाई थी। नीरजा भनोत को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था ।

अक्षय ने फिल्म एयरलिफ्ट में जो भूमिका निभायी है उन्हें समान नही दिया गया है ।अक्षय ने कहा ''अभी भी इस मिशन के बारे में लोगो को पता नही है ।इसे राजनीतिक कारणों से गुप्त रखा गया था। फिल्म में जिस व्यक्ति का किरदार मैंने निभाया है वह अभी जिंदा है। शायद फिल्म देखने के बाद इस किरदार को सम्मान मिल जाये ।''

अक्षय ने ट्वीटर पर लिखा, '' फिल्म'एयरलिफ्ट'की शूटिंग के दौरान शरणार्थियों का दर्द महसूस किया। शरणार्थियों की रक्षा के लिए जॉर्डन और परिवर्तनकारी क्वीन रानीया के प्रयासों के लिए सम्मान है।''
साबरमती रिपोर्ट- विक्रांत मैसी स्टारर राजनीतिक ड्रामा कहानी ओटीटी स्ट्रीमिंग!

धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी द्वारा मुख्य भूमिका में अभिनीत बहुचर्चित राजनीतिक ड्रामा, द साबरमती रिपोर्ट, ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है। 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने

Thursday, January 09, 2025
तृप्ति डिमरी क्या अब नही है कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी 3' फिल्म का हिस्सा!

हिंदी सिनेमा की युवा हॉट अभिनेत्री त्रिप्ति डिमरी काफी समय से कार्तिक आर्यन स्टारर बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'आशिकी 3' को लेकर चर्चाओं में चल रही हैं| लेकिन इस बार उनकी सुर्ख़ियों का कारण त्रिप्ति के फैन्स को पसंद नही

Thursday, January 09, 2025
अक्षय और परेश ने 'भूत बांग्ला' की शूटिंग के समय जयपुर की सर्दियों का लुत्फ़ उठाया!

अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला के निर्माण में व्यस्त बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार और परेश रावल जयपुर की खूबसूरत पृष्ठभूमि के बीच ठंडी सर्दियों की धूप का लुत्फ़ उठा रहे

Wednesday, January 08, 2025
वामीका गब्बी ने स्पाई थ्रिलर सीक्वल 'जी2' में अदिवी शेष के साथ ली एंट्री!

अभिनेत्री वामिका गब्बी, जिन्हें 'जुबली', 'खुफिया' और 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' जैसी परियोजनाओं में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए व्यापक रूप से पहचाना जाता है, को बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर

Tuesday, January 07, 2025
'पाताल लोक सीजन 2' ट्रेलर रिलीज़: जयदीप अहलावत के किरदार ने सोश्ल मीडिया पर उड़ाया गर्दा!

फैन्स और फ़िल्मी क्रिटिक्स द्वारा प्रशंसित स्ट्रीमिंग सीरीज़ "पाताल लोक" के दूसरे सीज़न का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में लॉन्च किया गया, जिसने प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया। अपनी मनोरंजक

Tuesday, January 07, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT