बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'एयरलिफ्ट' के किरदार को सम्मान मिल सकता है। अक्षय की फिल्म एयरलिफ्ट 22 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है ।यह फिल्म इराक-कुवैत के बीच 1990 में हुए युद्ध के बाद वहां मौजूद भारतीयों के वहां से बाहर निकालने के मिशन पर आधारित है। सोनम कपूर की फिल्म नीरजा भी प्रदर्शित होने वाली है । 'नीरजा' सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म है । नीरजा भनोत ने वर्ष 1986 में अपनी जान देकर सैकड़ों यात्रियों की जान बचाई थी। नीरजा भनोत को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था ।
अक्षय ने फिल्म एयरलिफ्ट में जो भूमिका निभायी है उन्हें समान नही दिया गया है ।अक्षय ने कहा ''अभी भी इस मिशन के बारे में लोगो को पता नही है ।इसे राजनीतिक कारणों से गुप्त रखा गया था। फिल्म में जिस व्यक्ति का किरदार मैंने निभाया है वह अभी जिंदा है। शायद फिल्म देखने के बाद इस किरदार को सम्मान मिल जाये ।''
अक्षय ने ट्वीटर पर लिखा, '' फिल्म'एयरलिफ्ट'की शूटिंग के दौरान शरणार्थियों का दर्द महसूस किया। शरणार्थियों की रक्षा के लिए जॉर्डन और परिवर्तनकारी क्वीन रानीया के प्रयासों के लिए सम्मान है।''

Friday, January 15, 2016 19:30 IST