अपने संघर्ष पर किताब लिखना चाहती हैं कंगना

Tuesday, January 19, 2016 17:30 IST
By Santa Banta News Network
अभिनेत्री कंगना रनौत अपने जीवन के संघर्ष पर किताब लिखना चाहती हैं, जिसमें उनके फिल्मी करियर से पहले और बाद की जद्दोजहद शामिल है।

पत्रकार बरखा दत्त की किताब 'द अनक्वाइट इंडिया' के विमोचन पर मौजूद कंगना ने कहा, 'जिस तरह से मैं अपनी असफलता से जूझी हूं, वह काफी गंभीर है और मैं इस बारे में किताब लिखना चाहती हूं।'

कंगना ने कहा, 'मैंने करीब 10 साल तक संघर्ष किया है और मुझे लगता है कि आज जो मैं हूं, इसी की बदौलत हूं। जब आप कुछ हारते हैं और असफल होते हैं, तो उस पल में भी आप अपने आत्मसम्मान को किस तरह बरकरार रखते हैं, यह अधिक महत्वपूर्ण है।'

फिल्म जगत में कदम रखने से पहले कंगना डॉक्टर बनना चाहती थीं। उनका कहना है कि स्कूल से ही सफलता और कक्षा में प्रथम आना उनके लिए महत्वपूर्ण रहा है और ऐसा न होने पर उन्होंने अपने अभिभावकों का गुस्सा भी झेला है।

इस पर कंगना ने कहा, 'हमें अपने बच्चों को सिखाना चाहिए कि असफल होने में कुछ भी गलत नहीं है। कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता और इस तरह का आत्मविश्वास होना जरूरी है।'
अक्षय और परेश ने 'भूत बांग्ला' की शूटिंग के समय जयपुर की सर्दियों का लुत्फ़ उठाया!

अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला के निर्माण में व्यस्त बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार और परेश रावल जयपुर की खूबसूरत पृष्ठभूमि के बीच ठंडी सर्दियों की धूप का लुत्फ़ उठा रहे

Wednesday, January 08, 2025
वामीका गब्बी ने स्पाई थ्रिलर सीक्वल 'जी2' में अदिवी शेष के साथ ली एंट्री!

अभिनेत्री वामिका गब्बी, जिन्हें 'जुबली', 'खुफिया' और 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' जैसी परियोजनाओं में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए व्यापक रूप से पहचाना जाता है, को बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर

Tuesday, January 07, 2025
'पाताल लोक सीजन 2' ट्रेलर रिलीज़: जयदीप अहलावत के किरदार ने सोश्ल मीडिया पर उड़ाया गर्दा!

फैन्स और फ़िल्मी क्रिटिक्स द्वारा प्रशंसित स्ट्रीमिंग सीरीज़ "पाताल लोक" के दूसरे सीज़न का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में लॉन्च किया गया, जिसने प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया। अपनी मनोरंजक

Tuesday, January 07, 2025
न्यू ईयर 2025 में रिलीज़ होने वाली धमाकेदार मच अवेटेड फ़िल्में!

बीता साल 2024 मनोरंजन जगत के लिए कुछ खास नही रहा है| परन्तु न्यू ईयर 2025 में आपको शानदार कंटेंट बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाला है| आज हम आपके साथ ऐसी ही कुछ मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट शेयर करने वाले हैं

Saturday, January 04, 2025
मैडॉक फिल्म्स ने किया 2025 से 2028 तक के बहुप्रतीक्षित धांसू प्रोजेक्ट्स का ऐलान!

कुछ समय पहले लोकप्रिय फिल्म निर्माता दिनेश विजन के मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स प्रोडक्शन हाउस ने एक या दो नही पूरी आठ बहुप्रतीक्षित धांसू फिल्मों की लिस्ट फैन्स के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर कर दी

Friday, January 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT