दिव्या को हेलन से मिली अनोखी तारीफ

Thursday, January 21, 2016 18:30 IST
By Santa Banta News Network
अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि उनकी हालिया फिल्म 'चॉक एंड डस्टर' में उनके नकारात्मक किरदार से जानी-मानी अदाकारा हेलन बहुत प्रभावित हुईं। वह इतनी प्रभावित हुईं कि उन्हें मारने तक का मन कर गया। दिव्या ने शुक्रवार को फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, "सभी की यही प्रतिक्रिया थी। लोग मुझे पर्दे पर अच्छी भूमिका में देखना चाहते हैं। लेकिन अब उन्हें मुझसे नफरत हो रही है और मुझे मारने का मन कर रहा है। कल हेलन आंटी ने मेरे नकारात्मक किरदार से प्रभावित होकर तारीफ करते हुए कहा कि वह मुझे मारना चाहती हैं।"

उन्होंने कहा, "अगर इस फिल्म के लिए ज्यादा लोग मुझसे नफरत करेंगे, तो मुझे अच्छा लगेगा। कुछ लोग मुझे दुष्ट तो कुछ सिंड्रेला की सौतेली मां कह रहे हैं लेकिन मैं मुझसे नफरत करने के लिए लोगों की शुक्रगुजार हूं।" 'चॉक एंड डस्टर' में दिव्या एक ऐसी प्रधानाचार्या की भूमिका में हैं, जो शिक्षा का केवल व्यावसायिक पहलू देखती है। फिल्म में शबाना आजमी व जूही चावला मुख्य भूमिका में हैं। इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि उनकी हालिया फिल्म 'चॉक एंड डस्टर' में उनके नकारात्मक किरदार से जानी-मानी अदाकारा हेलन बहुत प्रभावित हुईं।

वह इतनी प्रभावित हुईं कि उन्हें मारने तक का मन कर गया। दिव्या ने शुक्रवार को फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, "सभी की यही प्रतिक्रिया थी। लोग मुझे पर्दे पर अच्छी भूमिका में देखना चाहते हैं। लेकिन अब उन्हें मुझसे नफरत हो रही है और मुझे मारने का मन कर रहा है। कल हेलन आंटी ने मेरे नकारात्मक किरदार से प्रभावित होकर तारीफ करते हुए कहा कि वह मुझे मारना चाहती हैं।" उन्होंने कहा, "अगर इस फिल्म के लिए ज्यादा लोग मुझसे नफरत करेंगे, तो मुझे अच्छा लगेगा। कुछ लोग मुझे दुष्ट तो कुछ सिंड्रेला की सौतेली मां कह रहे हैं लेकिन मैं मुझसे नफरत करने के लिए लोगों की शुक्रगुजार हूं।" 'चॉक एंड डस्टर' में दिव्या एक ऐसी प्रधानाचार्या की भूमिका में हैं, जो शिक्षा का केवल व्यावसायिक पहलू देखती है। फिल्म में शबाना आजमी व जूही चावला मुख्य भूमिका में हैं।
मिशन: इम्पॉसिबल 8 के कैन प्रीमियर में जोश बिर्च जोन्स द्वारा डिजाइन किए गये लाल गाउन में शैनन के का जलवा!

अंतर्राष्ट्रीय गायिका और अभिनेत्री, लेजेंडरी गायक कुमार सानू की बेटी, शैनन के ने कान फिल्म फेस्टिवल में मिशन: इम्पॉसिबल

Thursday, May 15, 2025
मोनिका पंवार को आईएमडीबी स्टारमीटर पुरस्कार मिला!

फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय और आधिकारिक स्रोत

Thursday, May 15, 2025
उर्वशी रौटेला ने 4 लाख रुपये के पैरट क्लच के साथ कान्स 2025 में फैन्स को किया हैरान!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज

Thursday, May 15, 2025
ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'रोमियो एस3' के प्रचार के लिए राजधानी पहुंचे!

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म रोमियो एस3 के प्रचार अभियान के तहत देश के दिल में

Thursday, May 15, 2025
पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर में माधव मिश्रा के रूप में वापिस, ट्रेलर आउट!

हर कहानी के दो पहलू होते हैं, पर सच का सिर्फ़ एक ही होता है! कोर्ट में सुनवाई चल रही है क्योंकि जियो हॉटस्टार ने अपने

Thursday, May 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT