फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने अपनी अगली फिल्म 'काबिल' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह उनकी मुंबई में शूट होने वाली लगातार तीसरी फिल्म है। संजय ने ट्वीट कर कहा, ''हमने बुधवार को शूटिंग शुरू कर दी है।
यह लगातार तीसरी फिल्म है जिसकी शूटिंग मुंबई में हो रही है। मुझे नहीं पता कि हॉलीवुड निर्देशक वूडी एलेन न्यूयार्क में लगातार शूट कैसे करते हैं। मुंबई में लगातार तीन फिल्मों की शूटिंग करना बेहद उबाऊ और थकाने वाला है।
संजय फिल्म 'काबिल' को बड़ी चुनौती मान रहे हैं। उन्होंने लिखा, ''मैंने 'शूट आउट वडाला' में बम्बई को दिखाया था और जज्बा में मुंबई को। दोनों अलग तरह की फिल्में थीं। अब फिल्म 'काबिल' में नई मुंबई को दिखाना एक बड़ी चुनौती है।
Sunday, January 24, 2016 11:30 IST