बॉलीवुड फिल्मकार दिव्या खोसला कुमार की आगामी रोमांटिक फिल्म 'सनम रे' की शूटिंग पूरी हो गई है।
पुलकित सम्राट ने ट्विटर के जरिए फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। इसके लिए उन्होंने फिल्म की अभिनेत्री और फिल्म-निर्माता का आभार व्यक्त किया। फिल्म में पुलकित सम्राट यामी गौतम और उर्वशी रौतेला के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म 'सनम रे' में ऋषि कपूर भी हैं। यह फिल्म इस साल 12 फरवरी को रिलीज होगी।
पुलकित ने बीते बुधवार रात ट्विटर पर लिखा, "फिल्म 'सनम रे' की शूटिंग पूरी हुई। यामी गौतम और दिव्या खोसला कुमार का धन्यवाद।"
Sunday, January 24, 2016 12:30 IST