मैं तब्बू का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने आखिरी समय में यह कदम उठाया और तीन से चार दिनों में किरदार के रंग में ढल गई।"" फिल्म की शूटिंग ज्यादातर कश्मीर में हुई है, इस पर निर्देशक ने बताया है कि वह आश्वस्त थे कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग राज्य में होगी। कपूर ने कहा, ""कई लोगों ने मुझे कश्मीर में शूटिंग करने से मना किया और मुझे हिमाचल या विदेश में फिल्म की शूटिंग करने का विकल्प दिया, लेकिन कश्मीर में अलग तरह की खूबसूरती है। डल झील ऎसी जगह है, जिससे अलग मैं फिल्म की शूटिंग कर ही नहीं सकता था। मैं आश्वस्त था कि फिल्म की शूटिंग कश्मीर में ही होगी।"" चाल्र्स डिकेन्स के मशहूर उपन्यास "ग्रेट एक्सपेक्टेशंस" पर आधारित यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी।